इंदौर में बिजनेस एक्सीलेंस पर अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस
लोकल इंदौर 28 जनवरी । आगामी 30 ओर 31 जनवरी को इंदौर में बिजनेस एक्सीलेंस पर एक अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस का आयोजन होने जा रहा है।
बिजनेस के विजन,वेल्यू ओर बाइब्रेंट थीम पर होने वाली इस कॉन्फ्रेस में छह देशों चाइना ,रशिया,मेक्सिको,घाना,बेहरिन और इजिप्ट के प्रतिनिधियों सहित 475 से अधिक डेलीगेट भाग लेगें। इस कॉन्फ्रेस में विभिन्न अवार्ड भी प्रदान किए जाएगें।