इंदौर में बीएसएनएल तीस नए मोबाईल टावर लगाएगा

 

इंदौर 21 मई।  अपने ग्राहकों को सुगम और बेहतर मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर में 30 से अधिक मोबाईल टावरों को स्थापित करने जा रहा है।
इंदौर बीएसएनएल के प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया कि वरिष्ठ महाप्रबन्धक गणेशचन्द्र पॉंन्डेय द्वारा इंदौर में महाप्रबन्धक का पदभार ग्रहण करने के बाद इंदौर में स्थापित मोबाईल क्षमता का अवलोकन और ऑंकलन करने के साथ ही स्वयं अधिकारियों के साथ उन क्षेत्रों का दौरा कर यह जानने की कोशिश की थी कि किन किन क्षेत्रों में  मोबाईल टावर होने के बावजूद मोबाईल के सिग्नल मिलने में परेशानी आ जाती थी । अनेक स्थानों पर बन गई बहुमंजिला इमारतों के कारण आ रही समस्या का समाधान मोबाईल टावर पर लगे एंटिना की लोकेशनों में परिवर्तन कर इस समस्या का समाधान करते हुए सुगमता के साथ बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गई  ।

महाप्रबन्धक ने शहर में तीस  ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जहॉं मोबाईल के नए टावर स्थापित किया जाने से मोबाईल नेटवर्क कवरेज को और अधिक बेहतर किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×