लोकल इंदौर 30अक्टूबर। शिमला से सेबफल ले कर कर्नाटक जाने वाले ट्रक डायवर ने टांसपोर्टर की मिली भगत से इंदौर में पांच लाख 94 हजार रुपए में बेच दिया गया । पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस इस मामले में इंदौर आ कर व्यापरी से पूछताछ कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 25 सितंबर को सेब से लदा यह ट्रक शिमला से कर्नाटक के लिए रवाना हुआ था।लेकिन जब एक हफ्ते बाद भी यह कर्नाटक नहीं पहुंचा तो एचपी साउथ रोडवेज कैरियर कंपनी ने इसकी ढली थाने में शिकायत दी। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि यह ट्रक कर्नाटक गया ही नहीं था। जांच में सामने आया कि ट्रक इंदौर पहुंचा था।पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ट्रांसपोर्टर आरोपी महिंद्र सिंहने बताया कि उसने यह सेब इंदौर बाजार में एक कारोबारी को बेच दिया था। कुल पांच लाख 94 हजार रुपए में सेब की सात सौ पेटियां बेची गई। बाद में आरोपियों ने यह पैसा आपस में बांट लिया। फिलहाल पुलिस इस पैसे को लेकर भी पूछताछ कर रही है।