लोकल इंदौर .इंदौर के नेहरु स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो गया . जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने स्ट्रांग रम का ताला खोला .ई वी एम मशीनों को मतगणना टेबलों पर ले जाया जा रहा है .सबसे पहले महू विधानसभा की गिनती शुरू हो गई है .