लोकल इंदौर, 20 जून, फिएट क्रिसली ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने आज इंदौर में अपनी भारत मेें निर्मित जीप कम्पास की प्री-बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया, इंदौर में सतगुरू इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड, विष्णुपुरी में बुकिंग और प्री-बुकिंग सेवा शुरू की गई।
50 हजार का टोकन अमाउंट देकर जीप इंडिया के ऑफिशल बेवसाइट या फिर नजदीक के एफसीए शोरूम में जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
यह जीप मॉडल 2.0 लीटर और 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल ऑप्शंस के साथ आएगा। 2.0 लीटर इंजन 172 हॉर्सपावर की ताकत और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जीप कम्पास स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में आएगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें 5.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। जीप कम्पास स्पोर्ट कार में 16 इंच स्टील के पहिये और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए जाएंगे।
इसके साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग्स, 4 वील डिस्क ब्रेक्स, ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जाएंगे। स्पोर्ट वैरिएंट पावर अजस्ट और फोल्डिंग मिरर्स के साथ आएगा। इसके साथ ही इसका इंटीरियर काला होगा।