इंदौर में मनाया संजय दत्त का जन्मदिन

लोकल इंदौर 31 जुलाई . जेल में बंद फिल्म अभिनेता संजयदत्त की रिहाई के लिए अभियान चलाने वाले इंदौर के दो बाल गायकों ने उनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया , इंदौर के दो बाल गायक वीना और अक्षय कोडवानी विगत सालों से जेल में बंद फिल्म अभिनेता संजय दत्त की रिहाई के लिए अभियान छेड़े हुए है , इन बाल गायकों ने राष्ट्रपति सहित देश के सभी नेताओं और राजनितिक पार्टियों से अपील करते आये है . इन्ही बाल गायकों ने संजय दत्त का ५६ वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया . इस दिन बाल आश्रम जा क्र बच्चो को भोजन भी वितरित किया .