लोकल इंदौर इंदौर लोकायुक्त टीम को 12.5 करोड का चौकिदार मिला। लोकायुक्त टीम ने पी डबल्यू डी के टाईम किपर और केबल आॅपरेटर्स गुरु कृपाल सिंह के तिलक नगर स्थित मकान पर छापा मार कार्यवाई की । जिसमें गुरु कृपाल सिंह से लगभग 12 .5 करोड की संपत्ती का हिंसाब किताब मिला है। गुरु कृपाल सिंह की पीडब्लयू जी में क्लास 3 के कर्मचारी है व नौकरी 30 साल की और 22 हजार रुपये प्रति माह की तन्ख्वाह है । 22 साल पहले चौकीदार के रुप में पीडब्लयू डी में नौकसी शुरु की पहले प्रमोशन हुआ और टाईमपत्ती का ब्योरा — -लोकायुक्त 35 लाख के केश खातो में जमा -एफडीआर 12 लाख 28 हजार की -एलआईली 32 लाख जमा -अचल संपत्ती में अनुमानत 10 करोड के दस्तावेज मिले है 25 से अधिक संपत्ती है । 14 मकान और 11 कृषी भूमि जिसमें 20 एकड जमीन -12 लाख 44 हजार नगद मिले -3 वाहन सफारी इनोवा और 2 टु व्हीलर मिली – एक लॉकर युको बंग में मिला जो खोलना बाकी है – घरेलु सामान 15 लाख का – 20 बॉटल विदेशी मदिरा, एक्साईज भी इसमें कार्यवाई कर रही है -तिलक नगर में 6 मकानों के दस्तावेज मिले है अधिकारियो के अनुसार इंदौर के पलासिया क्षेत्र में में पी डब्लूय डी का एक सरकारी क्वाटर भी मिला है जिसकी जांच की जाना बाकी है । इसके अलवा इनके पुत्र के नाम से इगले केबल कनेक्शन का कार्य भी है उसके दफ्तर की जांच की जाना है वहीं सिंह और उनके परिवार के सदस्य तिलक नगर सहकाारिता संस्था में पदाधिकारी है वहां दफ्तर में भी तलाशी लेना है अब तक 12.5 करोड़ की संम्पती मिली है ।