लोकल इंदौर 4 जून . इंदौर के राज्य सरकार के कार्यालयों ख़ास कर रेसीडेंसी के बैठक कक्ष मेंलगी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौन से फोटो की तस्वीर लगाई जाए इसका निर्णय स्पीकर बन्ने जा रही ताई सुमित्रा महाजन करेंगी । फिलहाल रेसीडेंसी पर मनमोहनसिंह की ही तस्वीर लगी हुई है। बताया जा रहा है कि सांसद सुमित्रा महाजन नरेंद्र मोदी के फोटो का चयन करेंगी। उसके बाद एक शानदार फ्रेम बनवाकर तस्वीर लगाई जाएगी।