लोकल इंदौर . अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य कॉलेज(जीएसीसी) में योगा का इंटरनेशनल इंवेंट 12 और 13 फरवरी को होगा। इस दौरान विदेश से तीन विशेषज्ञ टिप्स देंगे। इस सम्मेलन में भारी संख्या में छात्रों और लोगों के पहुंचने की संभावना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.एल. गर्ग ने बताया कि यह अपनी तरह का बेहद अनूठा और बड़ा सेमिनार है। इसमें लोगों को योग सिखाया जाएगा बल्कि योगा से संबंधित हर वह टिप्स भी दी जाएगी .