लोकल इंदौर .इंदौर में रंगपंचमी पर ज्यादा होली मनाई जाते है शहर-हृदय स्थल और मुख्य मार्ग पर लोगो के रंग पुते चहरे गीले सूखे रंगो के साथ ५-६ किलोमीटर जुलुस के रूप में चलते है पैर रखने की जगह नहीं होती साथ ही रस्ते भर कई मीटर रंग और गुलाल उड़ाता चलते वाहन देखते ही बनता है इसे गैर कहते है। इंदौर का यह पारम्परिक आयोजन है।