इंदौर में रहा महिलाओं का ब्लेक फ्राइडें

लोकलइंदौर 24 अगस्त।शुक्रवार का दिन इंदौर में महिलाओं के लिए ब्लेक फ्राइडे साबित हुआ।अलग अलग हादसों में तीन महिलाओं की मौत हो गईं।एक महिला सड़क हादसे का शिकार हुई तो एक ने आत्मदाह कर लिया वही एक महिला की मौत के मामले में पति पर आरोप लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं थाना क्षेत्र अपने पति के साथ इलाज के लिए जा रही साक्षी लालवानी हादसे का शिकार हो गई।बाइक पर सवार दंपत्ति को डंपर ने टक्कर मार दी । हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।दुसरी घटना में मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला सरजू बाई ने मंदिर परिसर में खुद को जिंदा जला लिया।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं पाया हैं।

एक अन्य घटना में एक महिला की एसीड पीने के बाद मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक मामला शहर के सटे हरसोला ग्राम का है यहा रहने वाली आशाबाई की एसिड़ पीने से मौत हो गई उसने मृत्युपूर्व दिए बयान में कहा कि उसे पति ने जबर्दस्ती एसिड पिलाया हैं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×