इंदौर में लाखों के माल के साथ पकडाया सलमान खान

लोकल इंदौर 30 जुलाई .छत्रीपुरा पुलिस ने दो बदमाशों को चोरी के लाखों रुपये के माल के साथ पकड़ा है । दोनों बदमाशों ने कुछ समय पहले क्षेत्र के ही एक सूने घर के निशाना बनाया था । फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है पुलिस को कई और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है ।
पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों ने नाम सिद्दीक उर्फ़ सलीम और सलमान खान है दोनों सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले है और दोनों ने करीब एक पांच माह पहले कादगीपुरा में रहने वाले मो वसीम के सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों रू के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ़ किया था । दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात पकड़ा ।
दोनों से चोरी गया माल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है । वही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है पुलिस को दोनों से और भी वारदातो के खुलासे की उम्मीद है ।