लोकल इंदौर 30 जुलाई। इंदौर के शीतलामाता बाजार के व्यापारियों ने 3 दिन से अपना व्यापार बंद रखने के बाद अपनी दुकानें आज खोली मगर दुकान पर अपना विरोध जताते हुए एक ही भूल कमल का फूल के पोस्टर भी लगाए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम के द्वारा जयरामपुर कॉलोनी चौराहा से गोराकुंड चौराहा तक 60 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण का फैसला लिया गया है तब से ही व्यापारी विरोध कर रहे थे ।
पिछले 3 दिनों से व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी थी आज व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दी। व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान के बाहर काले बोर्ड लगाए गए हैं। इस बोर्ड पर लिखा गया है एक ही भूल कमल का फूल।