इंदौर में शेयर धारकों के लिए शिकायत निवारण केन्द्र
लोकल इंदौर 28 अगस्त । नेशनल स्टाक एक्सचेंज मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में शेयर धारकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए शिकायत निवारण केन्द्र की स्थापना इस साल के अन्त तक करने जा रहा है।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के वाइस प्रसिडेन्ट के. हरि ने मंगलवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान “लोकल इंदौर ” से विशेष चर्चा में यह जानकारी दी । उन्होने बताया कि देश में अभी 6-7 स्थानों में ही इस प्रकार की सुविधा है । मध्यप्रदेश में पहली बार इंदोर में यह सुविधा प्रारम्भ करने जा रहे हैं उनके अनुसार इसका मकसद शेयर होल्डरों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर हल किए जाने का प्रयास किया जाएगा । शेयर होल्डरों को देहली मुबंई आने की आवश्यकता नही होगी ।
उन्होने कहा कि इंदौर की तीन कंपनियॉं जो एमपीएसई में पंजीबद्ध थी को एनएससी में शामिल किया गया है । कुछ और कंपनिया पाइप लाइन में है । एनएससी ने मद्रास स्टाक एक्सचेंज के बाद एमपीएसई को एक्टिव करने के बाद उन स्टाक एक्सचेंजों को एक्टिव करने की योजना बनाई है। जो निष्क्रिय पडे है ।