इंदौर में सजेगा सालासर बालाजी का भव्य दरबार

लोकल इंदौर 26 अप्रेल। सालासर बालाजी राजस्थान का भव्य दरबार इंदौर की नृसिंह वाटिका मे शनिवार को सजेगा। इस अवसर पर जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज के अलावा सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के प्रमुख पुजारी अजय महराज उपस्थित रहेगें।
आयोजन समिति की ओर से आज पत्रकारो का जानकरी देते हुए देवकृष्ण सांखला,उषा ठाकुर ने बताया कि श्री राम सेवा संस्थान की ओर से गत सात वर्षों से यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है।उ क्त आयोजन के अलावा 1100 परिवारों को रामायण भी भेंट की जाएगी। तथाभजन संध्या भी होगी।