इंदौर में ही चलेगा शेहला मसूद हत्याकॉंड मामला
लोकलइंदौर 21 जुलाई ।भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकॉंड मामले की सुनवाई इंदौर की अदालत में ही होगी ।मामले के पॉंचों आरेपियों के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए तथा 1 अगस्त से प्रकरण में गवाही और अन्य कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
सीबीआई की अनुपम श्रीवास्तव की विशेष अदालत ने शनिवार को ये निर्णय दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद देते हुए बचाव पक्ष की ओर से धारा 177 के तहत क्षेत्राधिकार को ले कर दाखिल याचिका को निरस्त कर मामले को भोपाल स्थानातंरित करने से इंकार कर दिया । साथ ही ध्रुव नारायण सिह की पोलीग्राफ रिपोर्ट आदि प्रकरण प्रारम्भ होने के बाद मंगाने की बाद कही ।
अदालत ने आज पाचों आरोपियों जाहिदा ,सबा ताकिब, इरफान और ताबिश पर भदवि की विभिन्न धाराओ 302,120,25 और 201 के तहत आरोप भी तय कर दिए।