लोकल इंदौर २ अगस्त .इंदौर के व्यस्तम बाज़ार एम् जी रोड स्थित इंस्पायर शोरूम से दो करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल चोरी हो गए। जानकारी के मुताबिक देर रात नकाबपोश बदमाशों ने शटकर उठाकर महंगे मोबाइल चुरा लिए। पुलिस के अनुसार घटना देर रात 2:30 बजे की है, जब चौकीदार कहीं गया था और इतनी चोरों ने मोबाइल स्टॉक पर हाथ साफ कर लिया।चोरी गए मोबाइलों की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।