लोकल इंदौर 26 नवम्बर। संजय दत्त और सलमान की हिट फिल्म साजन का पार्ट-2 बनाने वाले -निर्माता-निर्देशक लारेन्स डिसूजा ने कहा कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग इंदौर रीजन में ही होगी। इसके लिए निर्देशक ने इंदौर उज्जैन सहित मांडू, पातालपानी, तिंछापाल, ओंकारेश्वर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग लायक जगहों का चयन करने में जुटे है।
सोमवार को इंदौर आए डिसूजा ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर अपनी प्रस्तावित फिल्म साजन-2 के लिए गणपति बप्पा से प्रार्थना भी की और शूटिंग के लिए लोकशन भी देखी। उज्जैन भी गए। वहां महाकालेश्वर के दर्शन के बाद शिप्रा किनारे के घाटों पर भी लोकेशन का जायजा लिया। श्री डिसूजा दो दिन इंदौर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों, मांडू, पातालपानी, तिंछापाल, ओंकारेश्वर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग लायक जगहों का चयन करेंगे।