लोकल इंदौर . मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर में इस लोकसभा में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने के साथ साथ प्रत्याशियों के ज़ुबानी नाम के बीच भी मुकाबला है . लगातार सात बार से चुनाव जीत रही बीजेपी की प्रत्याशी श्री मती सुमित्रा महाजन आठवी बार भी मुकाबले में है और गत चुनाव में उनसे शिकस्त खा चुके कांग्रेस के प्रत्याशी सत्य नारायण पटेल फिर सामने है . वैसे श्रीमती महाजन अपने उपनाम ” ताई ” के नाम से तो श्री पटेल ” सत्तू ” के नाम से जाने जाते है .आलम ये है कि इनके ये ज़ुबानी नाम अब अखबारों और चेनलो में लोकप्रिय हो चले है .