लोकल इंदौर . इंदौर के पलासिया क्षेत्र में आज शाम मिर्ची दाल कर चाक़ू की नोक पर ८० हजार रुपए लुटे जाने का मामला सामने आया है . जानकारी के अनुसार ये लुट शाम को हुई . बताया जा रहा है कि कैलाश पार्क कालोनी में हुई इस लुट में एक प्लाई वुड कम्पनी के दो कर्मचारी नायायण और कैलाश की आँखों में मिर्ची और चाकू के नोक पर तीन बदमाश ८० हजार लुट कर भाग गए