लोकल इंदौर, 28 सितंबर। इंदौर में गुरुवार को 5 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है ।अब तक इस बीमारी से इस साल 29 मरीजों की मौत हो चुकी है ।गुरुवार को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती 5 और मरीजों की में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ितों की संख्या 100 के करीब पहुंच रही है ।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एक ही दिन में स्वाइन फ्लू से 4 मरीजों की मौत होने के बाद यह मामला फिर गरमाया था । मृतकों में 18 लोग इंदौर के रहने वाले थे।