criलोकल इंदौर 7 जुलाई। मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए रविवार को हुई पीएमटी प्री मेडिकल टेस्ट में इंदौर में 5 मुन्नाभाईयों को गिरफतार किया गया । इस तरह की इंदौर में ये पहली गिरफ्तारी है। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी उत्तर प्रदेश के है। बताया जा रहा है कि 25 से 30 लाख ले कर ये छात्रों को पास करवा कर एडमिशन कराते थे। कहा जा रहा है कि ये लिस गिरोह के ताल्लुक रखते है उसमें इदौर का एक सरकारी डाक्टर भी शामिल है। विस्तृत जोच जारी है।
वहीं सुबह होल्कर कालेज में प्रवेश को लेकर पुलिस कर्मी ओर छात्रों के बीच विवाद भी हुआ।