लोकल इंदौर 3 सितम्बर । मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इंदौर संभाग के मालवा क्षेत्र में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 7 करोड़ रुपये की परियोजना को हाथ मे लिया है।
मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम इंदोर के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एन. जमाली ने बताया कि इस परियोजना के तहत पातालपानी जानापाव और चोरल मे आधार भूत सुविधाओं के अलावा यहॉं चिकित्सा सुविधाएं, लाइफ जैकेट, अस्थायी ट्यूब, प्रशिक्षित बचाव कर्मचारियों, रस्सियों के अलावा एम्बुलेंस का भी इंतजाम किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति के मामले में पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पडें ।