दशहरा मैदान पर प्रधानमंत्री की सभा के लिए बनाए जा रहे पांडाल को करंट से सुरक्षित बनाया जा रहा है। पूरी इलेक्ट्रिक लाइन को प्लास्टिक पाइप्स में डालकर लगाई रही हैं। तीनों डोम में बैठक व्यवस्था पटिए लगाकर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि २३ जून को प्रधानमंत्री प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे शाम को इंदौर सहित १६ शहरों को स्वच्छता पुरस्कारों से नवाजेंगे। । सभास्थल पर तीन बड़े डोम बनाए गए है। सेंट्रल डोम में स्टेज तैयार किया जा रहा है। आसपास के दो डोम में अलग-अलग ब्लॉक बनाकर बैठक व्यवस्था रहेगी।