इंदौर में29 को प्रस्तुती देगें कोलकता,दिल्लीऔर लखनउ के कलाकार
लोकल इन्दौर 24 सितम्बर। भारतीय शास्त्रीय संगीत की परम्परा को जन-जन तक पंहुचाने के लिए आकाशवाणी द्वारा आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय संगीत स
म्मेलनों की श्रृंखला के अन्तगर्त इंदौर में भी 29 सितम्बर को शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया गया है।
आकाशवाणी इन्दौर एवं भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री आर. एस. रतौनिया ने बताया कि प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुती देगें।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण नागदिवे ने कहा कि इस शास्त्रीय संगीत सभा में देश के कई प्रसिद्ध संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं इनमें कोलकाता की विदुषी सुमित्रा गुहा गायन की प्रस्तुति देंगी इनके साथ तबला संगत करेंगे पं. सुधीर पाण्डे दिल्ली, सारंगी पर होंगे कोलकाता के अल्लारखा कलावंत हारमोनियम संगत करेंगे सुभाष दसक्कर जलगांव । वॉयलिन की एकल प्रस्तुति देंगे दिल्ली के श्री कैलाश पात्रा इनके साथ तबला संगत करेंगे दिल्ली के ही श्री विनोद लेले ।
लखनउ के पं. सपन सिन्हा एकल तबला वादन प्रस्तुत करेगे जिसमें सारंगी पर संगत करेंगे संतोष मिश्रा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम संगीत रसिकों के लिए निःशुल्क और पूरी तरह खुला हुआ है ।