इंदौर में4 जी 17 मई से

लोकलइंदौर 16 मई। विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर इंदौर बीएसएनएल अपनी बहुप्रतिक्षित वायमेक्स इंटरनेट सेवा 4 जी को 17 मई से लांच करने जा रहा है।त्रीवगति की इस वायरलैस इंटरन्टनेट सेवा के तहत कनेक्शन की उपलब्धता पूरे शहर में रहेगी।विभाग के नेहरूपार्क स्थित मोबाइल सेवा के ग्राहक सेवा केन्द्र में इस सेवा का लाइव डेमो भी दिया जाएगा ।
वायरलैस हाईस्पीड इंटरनेट सेवा यानी 4 जी के तहत शहर भर में कनेक्शन उपलब्ध रहेगें।डकाच्या से लेकर हातोद और महू से लेकर बायपास पर बनी नवीन कलोनियों तक ये सेवा उपलब्ध रहेगी। इस सेवा के तहत 512 के बीपीएस से लेकर 2 एमबीपीएस तक की स्पीड पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकेगा। इस सेवा को लेने के लिए एसएमएस और ईमेल के अलावा आन लाइन भी आवेदन किया जा सकता है।