लोकल इंदौर 3मार्चं। इंदौर के रीजनल पार्क के वोट क्लब में सोमवार से कयाकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश की 8 टीमों के लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
मध्यप्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के उपाध्यक्ष एमएस तोमर और महासचिव प्रशांत कुशवाह ने आज पत्रकारो से चर्चा में बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष और महिलाओं की के-1, के-2, सी-1, सी-2 तथा सी-4 की 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर की स्पर्धाएं होंगी। असमे 65 स्वर्ण पदक और 12 ट्राफी होगी। ये स्पर्धा मुख्यमंत्री स्टेट गेम्स के अन्तगर्त हो रही है । इंदौर मे ये स्पर्धा पहल बार हो रही है।इस प्रतियोगिता में भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल मध्यप्रदेश के अंकित पचौरी, नफीस कुरैशी, सतपाल, सोनिया तोमर, कुलदीप सिंह आकर्षण का केंद्र होंगे।