इंदौर मे प्रतिदिन 450 किडनी पीडित मरिजो की डायलिसीस

लोकल इंदौर 12 मार्च । इंदौर मे प्रतिदिन 400 से 450 किडनी पीडित मरिजो की डायलिसीस होती है। किडनी से पीडित मरीजों की संख्या में लगाजार वृद्धि होती जा रही है। पेनकीलर दवाऐ भी किडनी का मुख्य कारण बन गया है।
ये कहना है किडनी रोग विशेषज्ञ डा. राजेश भराणी और डा. पी राठी का । विश्व किडनी दिवस 14 मार्च के अवसर पर आज पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि आज इंदोर में ही विगत दस सालों में किडनी के मरीजो की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। इंदार के विभिन्न अस्पतालो मं आज 150 से अधिक डायलिसीस मशीने है औंर वे तीन तीन शिफ्ट में काम कर रही है।
दोनों डाक्टरों का कहना था कि इन्फेक्शन के अलावा दर्द निवारक दवाओं का अधिक सेवन और खानपान के कारण इसके मरीजो की संख्या बढ रही हैं इसके लिए अवेरनेस की जरूरत है। इस दिन बाम्बे अस्पताल में निशुल्क जॉंच और परामर्श किया जाएगा ।