लोकल इंदौर 22जून । भोपाल की शेहलामसूद हत्याकॉड के मामले की सुनवाई अब इंदौर में ही होगी । सीबीआई की विशेष जज श्रीमती शुभ्रासिह ने यह फैसला देते हुए की कि आगामी 2 जुलाई को मामला अब इंदौर के जिला सत्र न्यायलय में प्रस्तुत होगा ।
सीबीआई की विशेष जज श्रीमती शुभ्रासिह ने यह फैसला देते हुए आरोपियों की ओर से दाखिल तीनो आवेदनो को खारिज कर दिया जिनमे भादवि की धारा 177 के तहत …. क्षेत्राधिकार ….मामले की सुनवाई भोपाल मे करने 91 के तहत धु्रवनारायणसिंह की जॉंच रिपोर्ट पेश करने और 164 /3/ के तहत इरफान को बयान पुन कराने की मॉंग की गई ।
बाद में आरोपियों के अभिभाषक यावर खान ने कहा कि हम अपने आवेदनो को ले उच्चन्यायलय में याचिका लगाएगें। मीडिया से चर्चा करते हुए सबा और जाहिदा ने अपने आरोपो को दोहराते हुए खुद को बेकसूर बताया ।