इंदौर रेलवे स्टेशन पर बम ………….पुलिस ने छाना चप्पा चप्पा

लोकल इंदौर 08 जुलाई , रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसी ने बम रखा है जो कि सुबह छह बजे के आसपास कभी भी फट पड़ेगा। इस सुचना के बाद रात भर इंदौर के प्लेट फार्म पर पुलिस के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म का चप्पा चप्पा खंगाल डाला, लेकिन ना तो कोई लावारिस सामान मिला और न ही कहीं कोई बम रखा मिला।सोमवार रात पुलिस कंट्रोल रूम के आपातकालीन फोन 100 नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसी ने बम रखा है जो कि सुबह छह बजे के आसपास कभी भी फट पड़ेगा। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस को भी अलर्ट किया गया था।
सोमवार रात को सूचना मिलने पर इंदौर आरपीएफ ने इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का चप्पा-चप्पा चेक किया। यात्रियों का सामान , पार्सल बोगी की जांच स्नीफर डॉग से करवाई गई। कुछ यात्रियों की तलाशी भी ली गई।