लोकल इंदौर . प्रदेश निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्रों में से 10 संसदीय क्षेत्रों को व्यय संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है, जिनमें इंदौर भी शामिल है। इस संबंध में जिले के व्यय संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।
आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा श्री वीरेन्द्र कुमार मीणा को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है, जो आगामी 5 अप्रैल को इंदौर आकर अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे।बैठक में निर्देश दिये गये कि 10 लाख रुपये से अधिक नकदी, बुलियन, एक किलो से अधिक सोना,चांदी,जवाहरात की जांच एवं जप्ती की रिपोर्ट पुलिस एवं इन्कम टैक्स विभाग के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय को समय से दी जाये। इस कार्य के लिये इंदौर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एएसओ श्री एच.नारायण ने बताया कि अभी तक इंदौर एयरपोर्ट पर 3 कार्रवाइयां की गयी हैं। जिनमें बड़ी मात्रा में हीरे एवं जवाहरात ले जाना पाया गया। इसमें 2 प्रकरणों में जप्ती की कार्रवाई की गयी