लोकल इंदौर . इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तलपर सोमवार को आयकर विभाग ने ले जाया जा रहा २८ किलोग्राम सोना जप्त किया है . सूत्रों के अनुसार ये सोना तीन अलग अलग तीन पार्सल में ले जाया जा रहा था , आय कर विभाग की इंटेलीजेंस टीम इस मामले में जांच कर रही है . विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है