इंदौर विश्वविद्यालय में रिजल्ट के लिए गाये भजन
लोकल इंदौर 14 जुलाई .इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को सोमवार को उस वक्त विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब रिजल्ट समय पर न देने पर विद्यार्थियों ने उन्हें घेरकर खूब भजन सुनाए। दरअसल यूनिवर्सिटी में बीडीएस के स्टूडेंट्स के साथ यह अनोखा प्रदर्शन किया एनएसयूआई ने।
इंदौर में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में बीडीएस फाइनल ईयर का रिडल्ट करीबन पांच महीने बीतन के बाद भी घोषित नहीं किया गया। इससे परेशान होकर स्टूडेंटस कई बार यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाते रहे लेकिन अफसरों ने उन्हें हर बार टाल दिया। आखिर एनएसयूआई स्टूडेंट्स के साथ आई औऱ प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के साथ कार्यकर्ता सोमवार को पहुंच गए सीधे परीक्षा नियंत्रक के कैबिन में। इसके बाद जो हुआ वो अफसरों को आश्चर्यचकित करने वाला था। विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता औऱ छात्र कैबिन में ही जमीन पर बैठ गए और शुरू कर दिए भजन।
एनएसयूआई ने इसे सावन सोमवार से भी जोर दिया औऱ कहा कि इस तरह के प्रदर्शन केा मकसद अफसरों के लिए सद्बुधिद की प्रार्थना है।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने प्रदर्शन को देखते हुए फौरान रिजल्ट देने का आश्वासन दिया। अफसरों ने छात्रों से एक घंटे की मोहलत मांगी।