इंदौर विश्वविद्यालय में अब बंदूकधारी गार्ड
लोकल इंदौर 10 जून . सोमवार को इंदौर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.डी. मुसलगांवकर पर गामा कर रहे छात्रों में से एक ने स्याही फेंक ने की घटना के बाद प्राशासन ने सख्ती बरतते हुए परिसर में बंदूकधारी गार्ड सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया .मिली जानकारी के मुताबिक़ कुलपति ने सबसे पहले सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लिया और सुबह से ही गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए। एक बंदूकधारी और बाकी डंडे धारी गार्ड तैनात किए गए।