इंदौर सहित 14 जिलों में बनेगा शौर्यादल
लोकल इंदौर 6 अगस्त, राज्य शासन ने प्रदेश की हिंसा की शिकार और सामाजिक कुरीतियों से पीड़ित महिलाओं को ताकत देने के लिये इंदौर सहित 14 जिलों में शौर्या दल बनाने जा रहा है .
जानकारी के अनुसार इंदौर, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, देवास, मुरैना, ग्वालियर एवं सागर में शौर्या दल का गठन किया जा रहा है। शौर्या दल ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों का विरोधकरने के साथ , सामाजिक बुराइयों को दूर करने और महिलाओं को सक्षम बनाने के लिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलवाने का काम करेगा .
प्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट में लिये गये 6 जिले में 2620 शौर्या दल का गठन हुआ था। इनके 26 हजार से अधिक महिला-पुरुष सदस्य बने।अब राज्य सरकार 14 जिलों में शौर्या दल का गठन करने जा रहा है।