लोकल इंदौर 19 फरवरी . स्पाइसजेट एयरलाइन इंदौर सहित देश के छह शेरोन से अपनी उड़ानों को स्थगित करने जा रही है .जानकरी के अनुसार 29 मार्च 2015 से इंदौर, औरंगाबाद, बेलगाम, लखनऊ, सूरत और तिरुवनंतपुरम की उड़ानों को स्थगित किया जा रहा है .हालाकि सूत्र बता रहे है कि अपने बड़े में विमानों की कमी और अन्य शहरों में उड़ाने शुरू करने के लिए कम्पनी ऐसा कर रही है.इन शहरों में कम्पनी को पर्याप्त यात्री नही मिल रहे है .