लोकल इंदौर 27 अप्रेल । इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह को पत्र लिखा है।
एक अधिकारी ने इस संबंध मे लोकल इंदौर को बताया कि मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अजित सिंह को लिखे पत्र में कहा कि भोपाल और इंदौर विमान तलों को अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप विस्तारित किया गया है। अब यह दोनों विमानतल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार हैं। राज्य सरकार ने दोनों विमान तलों के विस्तार के लिए भूमि आवंटित की है। इन दोनों जगह पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शीघ्र प्रारम्भ की जाएं।