इंदौर से एक लाख ने भी नही किया हवाई सफर

लोकल इंदौर 18 जुलाई . अंतर्राष्ट्रीय विमान ताल बनने जा रहे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल से बीते साल भर में एक लाख यात्रियों ने भी सफर नहीं किया ,उम्मीद थी कि यहाँ से एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करेंगे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के आंकड़ों के मुताबिक 2013 के अप्रैल में यहां से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में सवा पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।यात्रियों की संख्या 92545 से गिरकर केवल 87762 रह गई थी जबकि इसके पहले इसकी वृद्धि दर साढ़े 16 फीसदी थी। 2014 में यात्रियों की संख्या 94281 हो गई है