लोकल इंदौर 10 मईं।मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 2 जून से 4 जुलाई के बीच 13 नयी ट्रेन प्रस्तावित की गयी हैं। प्रत्येक ट्रेन में 1000 तीर्थ-यात्री जायेंगे। इन ट्रेनो में दो ट्रेनें इंदौर से चलेगी जो तिरूपति और रामेश्वर जाएगी।इंदौर से तिरुपति ट्रेन में इंदौर जिले से 383, धार से 258, देवास से 184, सीहोर से 154 तीर्थ-यात्री जायेंगे। ये ट्रेन13 जून को तथा इंदौर से रामेश्वरम् 5 जून को रवाना होगी। जिसमें जिला इंदौर से 386, धार से 259, शाजापुर से 179, सीहोर से 155 तीर्थ-यात्री जायेंगे।