लोकल इंदौर .प्रदेश मंत्रिमंडल में इंदौर जिले से किसी को मौका नहीं देने से भाजपा की वरिष्ठ नेता और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन मायूस हैं. वे इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगी.. वहीं सुमित्रा ताई ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं.. पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे जरूर लड़ेंगी।
सुमित्रा महाजन ने रविवार को लोकल इंदौर से चर्चा में कहा कि इंदौर की 9 में से 8 सीटों पर पार्टी को जीत मिली है.. लेकिन इतना बड़ा और महत्वपूर्ण जिला होने के बावजूद किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई.. ये निराशा वाली बात है। इस बारे में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगी।पिछले 7 बार से इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने ये भी कहा कि यदि पार्टी उन्हें मौका देती हैं तो वे लोकसभा का चुनाव फिर लड़ने को तैयार हैं..आम आदमी पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन पर सुमित्रा ताई ने कहा कि ये बड़ी चौकाने वाली बात है कि आप पार्टी जिस राजनैतिक दल की आलोचना करते हुए जीती है अब उसी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना रही है..