लोकल इंदौर, 02 जून.इंदौर शहर में लोक परिवहन के क्षेत्र में आज यात्रियों को एक और नयी सौगात मिली है। अब आई बस राजीव गांधी चौराहे से लेकर आईपीएस (राऊ) तक भी चलेगी। इसके लिये महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने आज दो बसों को हरी झण्डी दिखाकर इस मार्ग के लिये रवाना किया। आज सम्पन्न हुयी एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर से मुंबई, जयपुर, नागपुर सहित धार, झाबुआ, खण्डवा, बुरहानपुर सहित अन्य मार्गों पर भी लक्झरी और ए.सी. बसें संचालित की जाएंगी। शहर के तीन स्थानों भंवरकुंआ, विजयनगर और मरीमाता चौराहे से उज्जैन के लिये बसें संचालित करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जेएनएनयूआरएम के तहत डीजल चलित 24 नॉन ए.सी.बसें क्रय की जाएंगी। इनमें से कुछ बसें इसी बैठक में स्वीकृत 6 नये मार्गो खजराना दरगाह से चंदननगर, फूटीकोठी तक, केट से मरीमाता होकर अरविंदो अस्पताल, केट से मानवता होकर कनाडिया, एमवाय अस्पताल से अरविंदो तक, गीता भवन से संगम नगर और आईपीएस कालेज से लेकर सुखलिया तक चलायी जाएगी।