लोकल इंदौर . तेरह जनवरी से इंदौर से लापता एक जज के बेटे का सुराग मिल जाने की खबर है . लापता जज का ये बेटा कामख्या में है . जानकारी के अनुसार रेसकोर्स रोड पर रहने वाले विष्णु सोनी जो उजैन में पदस्थ है का बेटा अभिषेक पिछले ६ दिनों से लापता था . शनिवार रात उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट पुलिस में की गई थी .पुलिस को उसका मोबाईल बंद मिला है बताया जा रहा है अभिषेक कामख्या में मिल गया है .