लोकल इंदौर 18 फरवरी । इंदौर से सिंगापुर के बीच सीधी उडान के साथ ही यहॉं अन्तर्राष्ट्रीय उडान सेवा भी प्रारम्भ हो जाएगी। सिंगापुर एयरपोर्ट के अधिकारियों का एक दल इस सेवा के लिए सोमवार को भोपाल में राज्य सरकार के अधिकारियो से चर्चा करने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगापुर एयरपोर्ट के अधिकारियों का ये दल सरकारी नुमाइन्दों के साथ व्यापारियो और अन्य संगठनों सक भी इस बाबद चर्चा करने वाला है । सूत्रों की माने तो सरकार भी इसी कोशिश में है कि इंदौर से सिंगापुर की सेवा प्रारम्भ कर इंदौर को अन्तर्राष्ट्रीय विमान तल का दर्जा दे दे। फरवरी 2012 मे इंदौर के नए विस्तारित विमान तल भवन का शुभारम्भ किया गया था तभी से उसे अन्तर्राष्ट्रीय विमानतल का दर्जा दिए जाने की मॉंग की जाती रही है।