इंदौर स्टेशन पर अब नही होगा VIP रिजर्वेशन
लोकल इंदौर १२ जून .पश्चिम रेलवे के जीएम हेमंत कुमार ने आज इंदौर में इस बात की जानकारी दी कि अब इंदौर से वी आई पी कोटे के लिए आरक्षण नहीं किया जाएगा . वी आई पी कोटे के लिए रतलाम में संपर्क कराना होगा . फतेहाबाद-इंदौर बड़ी लाइन का ट्राली में बैठ कर लाइन का निरीक्षण कर इंदौर पहुंचे जीएम हेमंत कुमार ने पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा में ये बात कही