इंस्पेक्टर बोला पत्नी के साथ रहने दो —दिया धरना

लोकल इंदौर 20 अप्रेल ।देवी अहिल्या एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर ने शुक्रवार रात अपने परिवार सहित धरना शुरू कर दिया । उसकी मांग है कि उसकी पत्नी गर्भवती है उसे उसके साथ रहने से रोका जा रहा है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के इंस्पेक्टर अजय नेमा के अनुसार उसे 2011 में घर किराया भत्ता मिलना शुरू हुआ था। चार-पांच माह बाद ही अफसरों ने झूठी जांच करवाई, जिसमें बताया कि मेरे साथ परिवार नहीं रहता है और ये भत्ता बंद करते हुए कहा गया कि तुम लाइन में स्थित बैरक में रहो।अप्रैल में पत्नी सोनाली के गर्भवती होने पर मैंने बाहर रहने की अनुमति मांगी तो दिसंबर में मेरा बच्चा होने के बाद तक अनुमति नहीं दी गई।