लोकल इंदौर 15 सितम्बर । इंदौर के सेन्ट्रल जेल में बन्द 125 कैदी अपनी पढने की लालसा को पूरी करने के लिए जेल परिसर में ही में इग्नू इंदिरा गांधी ओपन युनिवर्सिटी ने विशेष अध्ययन केंद्र की स्थापना की है।
जेल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष अध्ययन केंद्र में 125 कैदियो को बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम( बीपीपी ) के लिए स्वयं को नामंकित किया है। इनमें कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम ( सीएलपी) , ग्रामीण विकास में सर्टिफिकेट कार्यक्रम ( सी आर डी) और खाद्य एवं पोषण में सर्टिफिकेट ( CFN ) कोर्स भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जेल में इसके अलावा बढ़ईगीरी , लकड़ी पर नक्काशी, चमड़े के सामान , सिलाई , आदि में तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण भी इच्छुक कैदियो को दिया जाता है।