लोकल इन्दौर27 नवम्बर।सोमवार को मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए इन्दौर जिलें की नौ विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान देपालपुर में हुआ. तो सबसे कम शहर की एक नम्बर सीट में हुआ. लोकल इंदौर ने अपने विश्लेषण में पाया कि प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक अंतर महू विधानसभा में है. यहाँ पिछली बार से 8 फीसदी ज्यादा का अंतर है.
25 नवम्बर को जिले की नौ विधानसभा सीटों में खडे सभी 89 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बन्द हो गया है. इनके भाग्य का फैसला 8 दिसम्बर हो होगा. जिस तरह से इस बार पुरे प्रदेश के साथ साथ इन्दौर जिलें की सभी सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बढोत्तरी हुई थी. उससे यह अनुमान निकाला जा रहा था कि इस बार मतदान में करीब 5 फीसदी से भी ज्यादा अंतर आयेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सिर्फ महू विधानसभा को छोडकर.
इस विधानसभा में 2008 में 69.51 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 78.15 फीसदी मतदान हुआ. यानि 8.64 फीसदी का अंतर है. वही देपालपुर में 79.87 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 80.65 फीसदी मतदान हुआ. सिर्फ 0.78 फीसदी का अंतर आया. इन्दौर-एक में 3.5, इन्दौर-दो 2.76, इन्दौर-तीन 1.88, इन्दौर-चार 2.99, इन्दौर-पांच 4.23, राऊ 3.2 वा साँवेर 2.08 फीसदी का अंतर आया.