लोकल इंदौर 23 जुलाई। इन्दौर में मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने सागर में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त के निवास पर छापा मार कर करोडों की बेहिसाबी सम्पत्ति का पता लगाया है.
लोकायुक्त एसपी,इन्दौर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में राठी के पास से राऊ क्षेत्र में 15 भूखंड,इन्दौर के एम जी रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ टॉवर में 5 दुकानें,केशरबाद रोद स्थित मॉडल टॉउन में 1 भूखंड के दस्तावेज मिले है. इसके साथ 14 लाख नगदी, 31 किलों चाँदी वा 24 लाख के सोने के जेवर भी मिले है. बैंकों की पास बुक में 5 लाख रुपये जमा है. वही आईसीआईसी बैंक की पलासिया शाखा में राठीकी पत्नी के नाम के लाकर में 30 लाख के जेवर मिले है। अभी भी जांच जारी है।