लोकल इन्दौरः27 मई, इन्दौर में एक सातवीं कक्षा में पढनें वाली छात्रा को माँ की डाँट इतनी बुरी लगी की उसने जहर खा लिया. समय रहते परिजन अस्पताल ले गये. जिससे उसकी जान बच गई. मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
सेंट्रल कोतवाली थाने के सहायक थानेदार सत्यराम मरोलिया ने बताया कि नार्थतोडा क्षेत्र में रहने वाले राजेश कुरील की बेटी निकिता ने सोमवार शाम को घर में कोई जहरीली वस्तु खा ली. उसे ईलाज के लिए परिजन एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचें. अस्पताल से थाने को सूचना मिली. इस जानकारी के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और निकिता का बयान लिया तो उसने बताया कि वह कक्षा सातवीं की पढाई कर रही है. पढाई के साथ साथ वह जूनी इन्दौर क्षेत्र में सिलाई सिखाने भी जाती थी. सोमवार को जब वह सिलाई सिखाकर घर पर आई तो माँ उसे डाँट दिया. माँ का कहना था कि यदि सिलाई सिखाना है तो आस-पास ही सीख ले. इतनी दूर जाने की जरुरत नहीं है. माँ की इस डाँट का उसे इतना बुरा लगा कि उसने घर में रखी चूहा मार दवा खा ली. हॉलकि निकिता की स्थित सामान्य है. ईलाज चल रहा है.