इनामी बदमाश नाईट्रा देवास से गिरफतार
लोकलइन्दौर06सितंबर। इन्दौर पुलिस ने 10 हजार के फरार इनामी बदमाश मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेशराम शर्मा को देवास से गिरफतार किया ।आरोपी पर इन्दौर शहर में 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व है। मनोज उर्फ नाईट्रा पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा रूपयें 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था। सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी इन्दौर से शिर्डी दर्शन करने गया है तभी से टीम द्वारा उस पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मनोज उर्फ नाईट्रा के साथियों पर सतत निगाह रखी जाकर देवास के आवास विकास कालोनी, मक्सी रोड से गिरफतार किया गया।